विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के किसानों के साथ नए कृषि सुधार कानूनों पर करेंगे संवाद

शुक्रवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश के किसानों के साथ नए कृषि सुधार के कानूनों पर सीधे संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के किसानों के साथ नए कृषि सुधार कानूनों पर करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

शुक्रवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश के किसानों के साथ नए कृषि सुधार के कानूनों पर सीधे संवाद करेंगे. बीजेपी अब नए कानूनों को लेकर आपने किसान संपर्क अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को चिठ्ठी लिखकर फिर आश्वासन दिया कि मौजूदा मंडी और एमएसपी व्यवस्था जारी रहेगी. किसान आंदोलन और नए कृषि क़ानूनों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के कुछ ही घंटे बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के किसानों को चिठ्ठी लिख कर भरोसा दिलाया की मंडी और एमएसपी की मौजूदा व्यवस्था देश में जारी रहेगी.

कृषि मंत्री ने लिखा कि कुछ लोग किसानों से झूठ बोल रहे हैं कि MSP बंद कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार और किसानों के बीच दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में झूठ की दीवार बनाने की साज़िश रची जा रही है. मंडियां चालू हैं, चालू रहेंगी. सरकार MSP कभी बंद नहीं करेगी, MSP जारी है और जारी रहेगा. जिस कांग्रेस ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट 8 साल तक दबाए रखी वो किसानों की हितैषी कैसे हो सकती है? 

बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने कहा, 'किसान आंदोलन एक साज़िश है. जब प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने कह दिया है कि एमएसपी जारी रहेगी तो फिर सवाल क्यों उठाया जा रहा है. एमएसपी व्यवस्था लम्बे समय से चल रही है. विपक्ष राजनीति कर रहा है.

बीजेपी और सरकार नए कृषि क़ानूनों को लेकर अपने किसान संपर्क अभियान को आगे बढ़ाने में जुट गए हैं. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री और वित्त मंत्री के साथ बीजेपी मुख्यालय में अहम् बैठक कर इस अभियान का जायज़ा लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com