विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया..'

मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ व्यक्ति थे. वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र के कल्याण के लिए जीवन जिया. हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं और उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया, उसके कारण उनके प्रति बहुत आभारी हैं.’

लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया..'
पीएम ने विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर की पुष्पांजलि.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shashtri Jayanti) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम ने इस मौके पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण की खातिर जिया. मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ व्यक्ति थे. वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने राष्ट्र के कल्याण के लिए जीवन जिया. हम उन्हें उनकी जयंती पर याद करते हैं और उन्होंने भारत के लिए जो कुछ भी किया, उसके कारण उनके प्रति बहुत आभारी हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर शास्त्री के स्मारक विजय घाट भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे. उनका जन्म 1904 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्हेें उनके 'जय जवान, जय किसान' के नारे के लिए खूब याद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोनिया गांधी का किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी जयंती है. पीएम मोदी इस मौके पर राजघाट गए थे और बापू को पुष्प अर्पण किए. पीएम ने एक ट्वीट लिखकर कहा, 'हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें.' पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे 'आत्मनिर्भर भारत' का सपना देखा था, जहां हर गांव आत्मनिर्भर है. पीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

Video: 'मन की बात' में PM मोदी ने की अन्नदाता की तारीफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: