Muzaffarnagar:
मुजफ्फरनगर में भनोत कस्बे के स्थानीय मंदिर के पुजारी ने एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से अगवा करके उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 35 वर्षीय पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, बालकृष्ण ने 17 वर्षीय लड़की का पहले तो अपहरण किया और फिर उसके साथ आठ महीने तक बलात्कार किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। लड़की के पिता की तरफ से दायर की गई शिकायत पर पुलिस ने इस पुजारी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया, जहां वह अपहृत लड़की के साथ रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से लड़की को मुक्त कराके उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बलात्कार, पुजारी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश