विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

मोदी जी जल्दी कीजिये, ट्रंप को एक और 'जादू की झप्पी' की जरूरत है : राहुल गांधी

ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि विगत वर्षों में पाकिस्तान ने अमेरिका का काफी फायदा उठाया, लेकिन दोनों देश अब ‘असली संबंधों की शुरुआत कर रहे हैं.’

मोदी जी जल्दी कीजिये, ट्रंप को एक और 'जादू की झप्पी' की जरूरत है : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘एक और जादू की झप्पी’ की जरूरत है. ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि विगत वर्षों में पाकिस्तान ने अमेरिका का काफी फायदा उठाया, लेकिन दोनों देश अब ‘असली संबंधों की शुरुआत कर रहे हैं.’ ट्रंप के ट्वीट पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी जल्दी कीजिये, ऐसा लगता है कि ट्रंप को एक और जादू की झप्पी की जरूरत है.’’

कांग्रेस नेता का यह बयान ट्रंप और मोदी के बीच दिखने वाली मिलनसारिता के संदर्भ में आया है. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री की पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान कई बार एक-दूसरे को गले लगाया था.

ट्रंप ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा था, ‘‘पाकिस्तान और उसके नेताओं के साथ काफी बेहतर संबंध के विकास की शुरुआत. मैं कई मोर्चों पर उनके सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं.’’ ट्रंप की टिप्पणी पाकिस्तानी बलों द्वारा हक्कानी आतंकी समूह से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को बचाने के एक दिन बाद आई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
मोदी जी जल्दी कीजिये, ट्रंप को एक और 'जादू की झप्पी' की जरूरत है : राहुल गांधी
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com