विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

राष्ट्रपति कोविंद ने जनरल रावत के निधन पर जताया शोक, कहा - देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने कहा कि देश ने अपने एक ‘‘बहादुर सपूत’’ को खो दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘ मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मौत पर स्तब्ध और क्षुब्ध हूं . देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया. 

राष्ट्रपति कोविंद ने जनरल रावत के निधन पर जताया शोक, कहा - देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया
तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया 
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) न हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार हुए जनरल प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों व कर्मियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि देश ने अपने एक ‘‘बहादुर सपूत'' को खो दिया. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मौत पर स्तब्ध और क्षुब्ध हूं . देश ने अपने एक बहादुर सपूत को खो दिया.  मातृभूमि के प्रति चार दशकों की नि:स्वार्थ सेवा उनके अद्वितीय शौर्य एवं बहादुरी से परिपूर्ण रही .''

उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार के प्रति मेरी संवदेनाएं.'' राष्ट्रपति ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य लोगों की सूचना उनके लिये काफी दुखद है. उन्होंने कहा, ‘‘अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने में मैं नगरिकों के साथ शामिल हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''

CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका का तमिलनाडु में IAF हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन

इससे पहले, भारतीय वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की कि कुन्नूर के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई. तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य अधिकारी सवार थे.

बड़ी खबर : तमिलनाडु में हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत का निधन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: