विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

अच्‍छी इम्‍यूनिटी से बच निकलने की ओमिक्रॉन की क्षमता के समर्थन में स्पष्ट आंकड़े : इनसाकॉग

इनसाकॉग' (INSACOG) ने वैश्विक आंकड़ों के हवाले से अपने बुलेटिन में कहा है कि अब ओमिक्रॉन (Omicron) की बहुत उच्च प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता के समर्थन में स्पष्ट प्रयोगात्मक और क्लीनिकल आंकड़े हैं

अच्‍छी इम्‍यूनिटी से बच निकलने की ओमिक्रॉन की क्षमता के समर्थन में स्पष्ट आंकड़े : इनसाकॉग
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन' वैरिएंट के 781 मामले सामने आ चुके हैं
नई दिल्‍ली:

भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ ‘इनसाकॉग' (INSACOG) ने वैश्विक आंकड़ों के हवाले से अपने बुलेटिन में कहा है कि अब ओमिक्रॉन (Omicron) की बहुत उच्च प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता के समर्थन में स्पष्ट प्रयोगात्मक और क्लीनिकल आंकड़े हैं, लेकिन प्रारंभिक अनुमान बीमारी की गंभीरता को महामारी की पिछली लहरों की तुलना में कम आंकते हैं. इनसाकॉग ने वैश्विक रूप से वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के संक्रमण के खिलाफ टीकों या पूर्व में हो चुके संक्रमण की कम क्षमता को संज्ञान में लेते हुए कहा कि भारत में ओमिक्रॉन पर निगरानी के लिए समुचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय और अध्ययन किये जा रहे हैं.

भारत में कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में हो सकती है "विस्फोटक ​वृद्धि": कैम्ब्रिज ट्रैकर

इनसाकॉग ने बुधवार को जारी अपने बुलेटिन में कहा, ‘‘कोरोनावायरस (Coronavirus) का डेल्टा वैरिएंट जहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा फैलने वाला चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) है, वहीं दक्षिण अफ्रीका में करोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने प्रकोप के मामले में डेल्टा को पीछे छोड़ दिया है और ब्रिटेन तथा अन्य जगहों पर भी सर्वाधिक प्रभाव वाला स्वरूप बनने की राह पर है.''

उसने वैश्विक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन के उच्च प्रतिरोधक क्षमता से बच निकलने के समर्थन में अब स्पष्ट प्रायोगिक और क्लीनिकल आंकड़े हैं. इनसाकॉग ने कहा, ‘‘हालांकि बीमारी की गंभीरता के प्रारंभिक आकलन पिछले प्रकोपों की तुलना में इसे कमतर आंकते हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये शुरुआती धारणाएं पुराने गैर-प्रतिरक्षा संबंधी विषयों के लिए सामान्य हैं या नहीं और खतरे का स्तर अब भी अधिक समझा जा रहा है.''

महाराष्ट्र असेंबली के 5 दिनों के शीतकालीन सत्र में कोविड के 50 मामले, दो मंत्री भी संक्रमित

भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन' के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं.

अफवाह बनाम हकीकत : डेल्टा से लड़ने में मददगार हो सकता ओमिक्रॉन, स्टडी में दावा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com