विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

बाराबंकी में यूपी पुलिस पर गर्भवती महिला की हत्या का आरोप, चश्मदीद बोले- लात मारने से हुई मौत

एक चश्मदीद महिला का कहना है कि पुलिस ने रुचि को लात मारी और रुचि गिर पड़ी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी गांव वालों के आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

बाराबंकी में यूपी पुलिस पर गर्भवती महिला की हत्या का आरोप, चश्मदीद बोले- लात मारने से हुई मौत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गांव में दबिश के लिए पहुंची थी पुलिस
चश्मदीद ने कहा- गर्भवती महिला को पुलिस ने लात मारी
पुलिस को शक था कि उसने पेट में शराब छिपा रखी है
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. बाराबंकी जिले के मानपुर मकोहिया गांव में कच्ची शराब बनने की सूचना मिलने पर दबिश देने गई पुलिस पर एक गर्भवती महिला की हत्या का आरोप है. गांववालों का आरोप है कि दबिश की खबर सुनकर घरवाले घबराकर भागने लगे, लेकिन गर्भवती होने के कारण रुचि भाग नहीं पाई और पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस को शक हुआ कि गर्भवती महिला अपने पेट पर शराब छिपाए हुए है.

भारतीय मूल के व्यापारी ने चाकू से गोद कर की पत्नी की हत्या

एक चश्मदीद महिला का कहना है कि पुलिस ने रुचि को लात मारी और रुचि गिर पड़ी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी गांव वालों के आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं, उनका कहना है कि दबिश के दौरान पुलिस उस महिला के घर की तरफ़ गई तक नहीं थी. भागमभाग के दौरान वह गर्भवती महिला खुद ही कहीं गिर गई होगी जिससे उसकी मौत हुई. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.

VIDEO: बच्चे के सामने महिला की हत्या में पति कबूल किया जुर्म...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: