New Delhi:
दिल्ली के तीस हजारी स्टेशन के पास बुधवार रात एक 50 साल के प्रवीण नागपाल को बदमाशों ने गोली मार दी। रोज की तरह प्रवीण अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन पर 3 फायर किए जिसमें से 2 मिस हो गए पर एक गोली उनके सीने में लगी जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए हैं। वारदात की वजह लूट की कोशिश माना जा रहा है क्योंकि प्रवीण के पास एक बैग था जिसको छीनने की कोशिश भी बदमाशों ने की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रवीण नागपाल, बदमाश, 50 साल