विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2011

प्रणब ने की पीएम से मुलाकात, 2जी पर नहीं बोले!

न्यूयार्क: 2जी स्पेक्ट्रम मामले में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की भूमिका बताने वाली अपने मंत्रालय की टिप्पणी के सम्बंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ रविवार की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मामला विचाराधीन है और उन्हें कुछ बोलने से पहले इसके कानूनी निहितार्थो को समझने की जरूरत है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मुखर्जी वाशिंगटन में विश्व बैंक की बैठक में हिस्सा लेने के बाद शनिवार देर रात यहां पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक 45 मिनट तक चली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह मुखर्जी ने भी इस बैठक के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी अमेरिका की यात्रा और बैठकों के बारे में मनमोहन सिंह को जानकारी दी। मुखर्जी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के एक दिन बाद वह दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता रवाना हो जाएंगे। मुखर्जी ने चिदम्बरम को अपना महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कहा कि वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय की टिप्पणी से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को देखेंगे और टिप्पणी के कानूनी निहितार्थों को जानने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री से चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि वाशिंगटन से यहां पहुंचने के बाद मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत करने से इनकार कर दिया था। मुखर्जी भी न्यूयार्क के उसी होटल में ठहरे जहां प्रधानमंत्री अपने शिष्टमंडल के साथ रुके हुए हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को 2जी मामले में चिदम्बरम के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "सरकार के सभी मंत्रियों में मेरा विश्वास है।" संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करने के बाद प्रधानमंत्री के वहां से बाहर निकलने पर पत्रकारों ने उनसे 2जी मामले पर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि 2जी आवंटन में चिदम्बरम की कथित संलिप्तता को आधार बनाकर उनकी सरकार के खिलाफ विपक्ष के हमलों से वे परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मुझे क्यों परेशान होना चाहिए? सरकार की आलोचना अथवा निंदा करना विपक्ष का काम है। वे जो कर रहे हैं उसमें कोई असामान्य बात नहीं है।" वहीं, मुखर्जी के न्यूयार्क आगमन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री उन्हें वैश्विक मुद्दों पर जानकारी देने आ रहे हैं। मनमोहन सिंह ने कहा, "विश्व में बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं। विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। इस सिलसिले में वह मुझे अवगत कराना चाहेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रणब, पीएम, मुलाकात, 2जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com