विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2020

जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे वे हिंसा रोकने में सफलता, असफलता की बात कर रहे : प्रकाश जावड़ेकर

दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया

जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे वे हिंसा रोकने में सफलता, असफलता की बात कर रहे : प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान की निंदा की है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जावड़ेकर ने कहा- कांग्रेस की ऐसी टिप्पणियों से पुलिस का मनोबल गिरता है
दलों का काम शांति स्थापना में सहयोग करना है, यह गंदी राजनीति है
पिछले साल भी बालाकोट पर अगले दिन ही सवाल उठाए थे
नई दिल्ली:

Delhi Violence: बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान की आलोचना की है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ''सोनिया ने जो दिल्ली हिंसा पर बयान दिया वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. अभी हिंसा समाप्त हो रही है, अभी लोग जख्मी हैं. जांच की शुरुआत हुई है. दलों का काम शांति स्थापना में सहयोग करना है. यह गंदी राजनीति है.'' उन्होंने कहा कि ''जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे हों वे यहां हिंसा रोकने में सफलता, असफलता की बात कर रहे हैं.''

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ''आज बालाकोट के पराक्रम को एक साल हो रहा है. पिछले साल भी उन्होंने यही किया था. बालाकोट पर अगले दिन ही सवाल उठाए थे. सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे.''

जावड़ेकर ने कहा कि ''शांति स्थायी हो. वे पूछ रहे हैं कि अमित शाह कहां थे? कल शाह ने सभी दलों की बैठक ली, उसमें कांग्रेस के नेता भी थे. लगातार गृह मंत्री काम कर रहे हैं. पुलिस का मनोबल बढ़ाते रहे. कांग्रेस की ऐसी टिप्पणियों से पुलिस का मनोबल गिरता है.''

दिल्ली : बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल, कहा- अलग प्रकार का माहौल था, लोगों को समझाया

उन्होंने कहा कि ''हमारी अपील है कि राजनीति न करें. सबका एक ही काम है कि हिंसा पूरी तरह से रुके. चर्चा के लिए तो संसद का सत्र है, तब चर्चा कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि ''जिनके हाथ सिखों के खून से रंगे हों वे यहां हिंसा रोकने में सफलता, असफलता की बात कर रहे हैं. उनके पीएम ने कहा था कि कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.''

पुलिस को दिल्ली हाईकोर्ट का फरमान- भड़काऊ बयान देने वाले BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज करें FIR

जावड़ेकर ने कहा कि ''हम उस स्तर पर नहीं जा रहे कि कौन कहां है. लोग पूछेंगे कि बाबा कहा है? किसने पत्थर भरकर आग लगाई? किसने दो महीने से उकसाया? ये सब जांच से बाहर आएगा.''

दिल्ली हाईकोर्ट ने कपिल मिश्रा का VIDEO कोर्ट में चलवाया, जानिये क्या है वजह...

VIDEO : दिल्ली में हिंसा पर सोनिया ने उठाया सवाल, कहां थे अमित शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com