विज्ञापन
This Article is From May 07, 2019

स्वरा भास्कर ने क्यों कहा: हां, प्रज्ञा ठाकुर हिंदू आतंकवाद की आरोपी हैं, देखें VIDEO

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर सोमवार को जमकर हमला बोला और उन्हें हिंदू आतंक का आरोपी बताया.

स्वरा भास्कर ने क्यों कहा: हां, प्रज्ञा ठाकुर हिंदू आतंकवाद की आरोपी हैं, देखें VIDEO
स्वरा भास्कर का प्रज्ञा ठाकुर पर हमला
भोपाल:

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर सोमवार को जमकर हमला बोला और उन्हें हिंदू आतंक का आरोपी बताया. स्वरा भास्कर ने कहा कि भाजपा ने आतंक और हत्या की आरोपी को भोपाल से प्रत्याशी बनाया है, इसीलिए वह कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का समर्थन करने आई हैं.

बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने मसूद अजहर को लेकर एक्ट्रेस पर साधा निशाना तो बोलीं- अजीत डोभाल छोड़कर आए थे...

भोपाल में स्वरा भास्कर ने कहा कि 'हिंसा, जुर्म, आतंकवाद पाप है. और ये पाप कोई भी कर सकता है. हिंदू भी कर सकते हैं, मुस्लिम भी कर सकते हैं, करते हैं ईसाई भी कर सकते हैं, किया है. बुद्धिस्ट भी कर सकते हैं और किया है. यहूदी भी कर सकते हैं और किया है. तो आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, मगर आतंकवादी का धर्म होता है.' 

मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने पर स्वरा भास्कर ने जताई थी आपत्ति, अब गौहर और एजाज खान का Tweet हुआ वायरल

जब संवाददाता सम्मेलन में पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या प्रज्ञा ठाकुर को हिंदू आतंकवादी मानती हैं? तो इस पर स्वरा भास्कर ने कहा कि 'हां, अगर प्रज्ञा ठाकुर अपने आपको हिंदू मान रही हैं और वह आतंकवाद की आरोपी हैं तो हां वो फिर एक हिंदू आतकंवाद आरोपी हैं.' 

आगे उन्होंने कहा कि 'जो भी विचारधारा हमारे संवैधानिक आदर्शों के लिए खड़ी है, मैं उस विचारधारा से मेल खाती हूं. मैंने कांग्रेस का मैनोफेस्टो पढ़ा है, जो इन्होंने चुनाव के मद्देनजर निकाला है. उसे मैंने पढ़ा है और मैं उससे मेल खाती हूं. मुझे लगता है कि वो जो मैनेफेस्टो है, वह प्रशंसनीय है. क्योंकि वह मुद्दे उठा रहा है. वह रोजगार का मुद्दा उठा रहा है. वह न्याय (सामाजिक-आर्थिक) का मुद्दा उठा रहा है. वो अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों का मुद्दा उठा रहा है. वह भाईचारे का मुद्दा उठा रहा है. वह हिंसा के खिलाफ मुद्दा उठा रहा है और जो विजन है वह पूरे भारत में हर जाति, धर्म, वर्ग हर भाषा विशेष के नागरिक के लिए विजन है और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं.' 

अनुपम खेर ने बेगूसराय सीट के प्रत्याशी पर साधा निशाना तो स्वरा भास्कर से यूं मिला करारा जवाब

भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में स्वरा भास्कर ने कहा, "प्रज्ञा ठाकुर जिस स्वरूप को लेकर राजनीति में आई हैं, वह हानिकारक है। वह राजनीति और जुर्म का मिला-जुला चेहरा हैं. इसीलिए मैं प्रज्ञा का विरोध करने यहां आई हूं.' उन्होंने कहा, "प्रज्ञा ठाकुर पर आतंक का आरोप है, हत्या का आरोप है। आतंक क्या है, देश और समाज में सदभाव को बिगाड़ना. ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com