विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2020

बनारस की सड़कों पर बीएचयू के वाइस चांसलर के खिलाफ पोस्टर और होर्डिंग लगे

वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति पर हिंदी विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा, सड़कों पर विरोध

बनारस की सड़कों पर बीएचयू के वाइस चांसलर के खिलाफ पोस्टर और होर्डिंग लगे
वाराणसी में बीएचयू के कुलपति के खिलाफ हिंदी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए होर्डिंग लगाए गए हैं.
  • बीएचयू के वीसी पर हिंदी भाषी छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप
  • छात्रों से कहा था, इंग्लिश में इंटरव्यू दे सकें तो ठीक है, वरना लौट जाएं
  • छात्रों ने वीसी के खिलाफ धरना दिया, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाराणसी:

वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के कुलपति राकेश भटनागर के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वीसी पर हिंदी विरोधी होने का आरोप लगाने वाले छात्र अब इस लड़ाई को कैंपस के बाहर ले गए हैं और बाहर भी नए अंदाज में यानी पहली बार किसी वाइस चांसलर के खिलाफ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में होर्डिंग लगाए गए हैं. होर्डिंगों पर वीसी को हिंदी विरोधी बताया गया है.

होर्डिंग लगाने वाले छात्रों का आरोप है कि बीएचयू के वीसी हिंदी भाषी छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं. पिछले दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चल रहे इंटरव्यू में छात्रों से कहा गया कि अगर वे इंग्लिश में इंटरव्यू दे सकें तो ठीक है वरना वापस लौट जाएं. इसके बाद से ही कैम्पस का माहौल गर्म था.

छात्रों ने वीसी के खिलाफ धरना भी दिया. यही नहीं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा. गुरुवार की देर रात एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों पोस्टर बीएचयू के सिंह द्वार के सामने लंका चौराहे से भगवानपुर, मंडुवाडीह, सामनेघाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, रवींद्रपुरी आदि इलाकों में चस्पा किए गए. इसमें कुलपति को हिंदी विरोधी बताते हुए इस्तीफे की मांग की गई.

BHU में पेट्रोल साथ में रखकर धरने पर बैठ गया छात्र, यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी धमकी

VIDEO : फिरोज खान ने धर्म विज्ञान संकाय से दिया इस्तीफा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com