विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2018

कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी और टीएमसी में 'पोस्टर वार'

मिली जानकारी के मुताबिक मायो रोड पर बीजेपी अध्यक्ष शाह 'युवा स्वाभिमान समवेश' रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली दोपहर 1 बजे होगी.

कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी और टीएमसी में 'पोस्टर वार'
बीजेपी और टीएमसी के बीच 'पोस्टर वार'
कोलकाता: कोलकाता में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली है. इसके पहले वहां पर बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक ओर जहां अमित शाह के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं तो दूसरी ओर शहर के मायो रोड पर शाह और बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगे है. जिनमें लिखा है, 'एंटी-बंगाल बीजेपी गो बैक' यानी बंगाल विरोधी बीजेपी वापस जाओ'. मिली जानकारी के मुताबिक मायो रोड पर बीजेपी अध्यक्ष शाह 'युवा स्वाभिमान समवेश' रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली दोपहर 1 बजे होगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी इस बार बंगाल में काफी सक्रिय है. इसके साथ ही बीते कुछ सालों में आरएसएस ने भी वहां पर पैठ बनाई है. राज्य में कभी वामदलों और टीएमसी के बीच संघर्ष होता था लेकिन बीजेपी ने धीरे-धीरे वहां पर अब नंबर दो की भूमिका में पहुंच गई है. 

राफेल सौदा घाटोले पर बोले शाह, ‘आप रक्षामंत्री पर भरोसा करेंगे या उनपर, जिन्हें मंत्री पद नहीं मिला’

हालांकि टीएमसी को जिस तरह से अभी व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है उससे बीजेपी को पार पाने के लिये काफी संघर्ष करना पड़ेगा. बंगाल में लोकसभा की 43 सीटें हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को अकेले 34 सीटें मिली थीं.
तीन तलाक बिल पर बीजेपी की रणनीति को लेकर संसद भवन में बैठक​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अदाणी यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, 69 पोस्ट ग्रैजुएट को दी गई डिग्री
कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी और टीएमसी में 'पोस्टर वार'
महाराष्ट्र में कांग्रेस का 'लापता लेडीज़' कैंपेन, चुनाव से पहले इसे लॉन्च करने का मकसद जानिए
Next Article
महाराष्ट्र में कांग्रेस का 'लापता लेडीज़' कैंपेन, चुनाव से पहले इसे लॉन्च करने का मकसद जानिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com