विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2018

केरल में बारिश ने मचाई तबाही, आज कोलकाता जाएंगे अमित शाह, पढ़ें- 5 बड़ी खबरें

केरल में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में बारिश ने मचाई तबाही, आज कोलकाता जाएंगे अमित शाह, पढ़ें- 5 बड़ी खबरें
भारी बारिश से केरल में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली:

केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है. बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है तो कई जगह भूस्खलन हुआ है. अब तक बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित केरल को केंद्र की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं, कोलकाता में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली है. इसके पहले वहां पर बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक ओर जहां अमित शाह के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं तो दूसरी ओर शहर के मायो रोड पर शाह और बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगे है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. ज्ञानदेव आहूजा ने जवाहर लाल नेहरू के आगे पंडित शब्द लगाने पर आपत्ति जताई है. पड़ोसी पाकिस्तान की बात करें तो इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के तीन पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता मिला है. वहीं आज साल का आखिरी और तीसरा सूर्य ग्रहण है. इस बार आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) है. ये सूर्य ग्रहण धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में दिखाई देगा.

1 - केरल में बाढ़ से 29 की मौत, पांच एन-32 विमान, दो एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के साथ वायुसेना तैनात, 10 बड़ी बातें 

केरल में बाढ़ से 27 की मौत, पांच एन-32 विमान, दो एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के साथ वायुसेना तैनात, 10 बड़ी बातें

भारतीय वायु सेना(आईएएफ) ने केरल के बारिश प्रभावित इलाके में राहत व बचाव अभियान के लिए पांच एन-32 परिवहन विमान, दो एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर और एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) तैनात किया है. 

2 - कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी और टीएमसी में 'पोस्टर वार'

कोलकाता में अमित शाह की रैली से पहले बीजेपी और टीएमसी में 'पोस्टर वार'

बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. एक ओर जहां अमित शाह के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं तो दूसरी ओर शहर के मायो रोड पर शाह और बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगे है. जिनमें लिखा है, 'एंटी-बंगाल बीजेपी गो बैक' यानी बंगाल विरोधी बीजेपी वापस जाओ'. 

3 - VIDEO: BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा का फिर विवादित बयान, जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे क्योंकि...  

BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा का फिर विवादित बयान: जवाहर लाल नेहरू गाय और सुअर खाते थे, फिर वह पंडित कैसे?

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि ''जवाहर लाल जी नेहरू पंडित नहीं थे, जो गाय का मांस खा जाए, जो सुअर का मांस खा जाए. सुअर मुसलमानों के लिए नापाक है, गाय हमारे लिए पवित्र है. जो बाकी जीव-जानवरों को खा जाए. वो कभी पंडित नहीं थे, लेकिन उनके आगे ब्राह्मन को जोड़ा गया.'' 

4 - इमरान खान ने शपथ समारोह के मेहमानों की लिस्ट में किया बदलाव, अब भारत के इन तीन पूर्व क्रिकटरों को भेजा न्योता 

इमरान खान ने शपथ समारोह के मेहमानों की लिस्ट में किया बदलाव, अब भारत के इन तीन पूर्व क्रिकटरों को भेजा न्योता

शपथ ग्रहण समारोह के मेहमानों की लिस्ट में बदलाव किया गया है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि भारत के तीन पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान की ओर से न्योता मिला है. 

5 - जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं 11 अगस्त का Surya Grahan, ऐसे देखें LIVE 

Partial Solar Eclipse 2018: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं 11 अगस्त का Surya Grahan, ऐसे देखें LIVE

साल का आखिरी सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसे नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन जैसे कई देशों के लोग देख पाएंगे. लंदन में सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा.

VIDEO: केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से तबाही, अब तक 29 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com