बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में अपने भाषण के दौरान पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने पर कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक दिया।
हालांकि इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक और प्रहार किया। करीब छह मिनट के लिए अपना भाषण रोकते हुए उन्होंने कहा, 'हम रुक जाते हैं। हमें दीदी को कोई मौका नहीं देना चाहिए।'
पश्चिम बंगाल में करीब 27 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं, जो कि साल 2011 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर जाते दिखे थे।
बीजेपी अध्यक्ष भाषण स्थल को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ कई दिनों तक हुई उनकी रस्साकशी के बाद कोलकाता के विक्टोरिया हाउस में रैली को संबोधित कर रहे थे। ममता बनर्जी भी 21 जुलाई को शहीद दिवस के मौके पर इसी जगह पार्टी की सलाना रैली को संबोधित किया करती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं