विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

पश्चिम बंगाल: बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा गिरा, दो घायल

पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) की इमारत का एक हिस्सा शनिवार शाम को अचानक भरभरा कर गिर गया.

पश्चिम बंगाल: बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा गिरा, दो घायल
बर्द्धमान रेलवे स्टेशन की इमरात का एक हिस्सा गिरा.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन (Bardhaman Railway Station) की इमारत का एक हिस्सा शनिवार शाम को अचानक भरभरा कर गिर गया. अभी तक दो लोगों के घायल होने की ख़बर है. वहीं  कुछ लोगों के दबे होने की आशंका भी है. मलबे को हटाया जा रहा है. ये हादसा जिस वक्त हुआ उस समय स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसा कैसे हुआ इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बता दें कि स्टेशन पर मरम्मत का काम भी चल रहा था.
 


पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'बर्द्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 19 मिनट पर धराशायी हो गया. एक अधिकारी ने कहा कि जहां इमारत का हिस्सा गिरा है, वहां निर्माण गतिविधि चल रही थी. बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा...नई दिल्ली लाइन पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com