विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2015

किंग खान के रैंप को बीजेपी सांसद की चुनौती

किंग खान के रैंप को बीजेपी सांसद की चुनौती
शाहरुख के बंगले मन्नत की तस्वीर
मुंबई:

बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने अभिनेता शाहरुख खान के मन्नत बंगले से सटी सड़क के विवाद में कूद पड़ी हैं। पूनम ने बीएमसी कमीश्नर सीताराम कुंटे को खत लिख कर यह मांग की है कि मन्नत से सटी सड़क में किया अवैध निर्माण हटाया जाए।

दरअसल इस सड़क पर किंग खान की वैनिटी वैन की पार्किंग के लिए एक रैंप बना हुआ है। आरोप है कि इस रैंप को गैरकानूनी तरीके से बनाया गया है।

यह पहली बार हुआ है कि किसी जन प्रतिनिधी ने शाहरुख खान के बनाए इस रैंप के खिलाफ़ आवाज उठाई है। यह रैंप मुंबई के प्रसिद्ध माउंट मेरी चर्च तक पहुंचने का सबसे करीबी और आसान रास्ता है। तीन साल पहले रैंप के चलते जब चर्च में आयोजित सालाना जुलूस में जाने के लिए भक्तों को रोका गया, तब से इस रैंप को हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया।

सामाजिक कार्यकर्ता निकोलस अल्मेड़ा ने इस रैंप के खिलाफ़ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक के निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों पर आपराधिक मामला चलाने की मांग की है।

इस याचिका में शाहरुख खान समेत बीएमसी कमीशनर सीताराम कुंटे और अन्य अधिकारीयों को जिम्मेदार माना गया है। अल्मेड़ा ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते दावा किया कि इस रैंप को सीआरज़ेड कानून का उल्लंघन कर बनाया गया है, जिसे हटाया जाना होगा।

इस मामले में शाहरुख खान के कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है, जबकि मामला कोर्ट में होने के चलते बीएमसी ने चुप्पी साध ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com