दिल्ली के तुर्कमान गेट रोडरेज मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें इंसाफ़ का भरोसा दिलाया।
वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह गंदी राजनीति बंद करे। साथ ही पार्टी ने रोडरेज के आरोपियों के साथ आम आदमी पार्टी का किसी तरह का रिश्ता होने से इनकार किया।
पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि अगर दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पर असर पड़ता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय जवाबदेह है, क्योंकि दिल्ली पुलिस उसी के तहत आती है।
आज इस केस के मुख्य आरोपी अमीन पहलवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले से जुड़े पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं