विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2013

‘जेड प्लस’ सुरक्षा पाने के इच्छुक नेताओं की संख्या बढ़ी

नई दिल्ली: पिछले गृहमंत्री पी चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान ‘जेड प्लस’ श्रेणी पाने वालों में कमी के बाद अब एक बार फिर इसे पाने वाले नेताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। ‘जेड प्लस’ पाने वाले नए चेहरों में केंद्रीयमंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और बसपा सांसद ब्रजेश पाठक शामिल हैं।

स्टीलमंत्री वर्मा ने दावा किया था कि उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके लिए जेड प्लस सुरक्षा न्यायोचित है, वर्मा ने नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में स्टील संयंत्रों और खानों की बार बार यात्रा और धमकी भरे कॉल मिलने का हवाला दिया।

उन्होंने दावा किया कि 1990 के दशक की शुरुआत से उन्हें सुरक्षा प्राप्त थी जिसे कुछ समय के लिए कम कर दिया गया जिस दौरान उन्हें धमकी भरे फोन मिलने शुरू हुए और सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी।

वर्मा ने कहा, ‘‘मुझे (समाजवादी पार्टी प्रमुख) मुलायम सिंह यादव के विरोधी के तौर पर देखा जाता है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है।’’

चिंदबरम ने गृहमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में यह भी सुनिश्चित किया था कि सुरक्षा प्राप्त अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची की उचित समीक्षा हो। जिसके परिणामस्वरूप, कई नेताओं, सेवानिवृत्त नौकरशाहों और कुछ पत्रकारों से यह सुरक्षा छीन ली गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेड प्लस सुरक्षा, बेनी प्रसाद वर्मा, गृहमंत्रालय, Home Ministry, Z Plus Security, Beni Prasad Verma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com