चुनावी मौसम में हर पर्व का राजनीतिकरण हो जाता है. मकर संक्रांति का त्योहार भी इससे अछूता नहीं रहा. लोकसभा चुनाव से पहले इस पर्व पर पतंगबाजी का सियासी करण होता देखा गया. देश के कई राज्यों में जहां मंगलवार को मकरसंक्रांति मनाई जा रही है तो वहीं गुजरात में 14 जनवरी को ही इसे मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और विजय रूपाणी पतंगबाजी का लुत्फ लेते दिखाई दिए तो वहीं गुजरात में एक ही छत पर जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल पतंग और मांझे के साथ नजर आए.
Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर इसलिए खाई जाती है खिचड़ी, ये है महत्व
Enjoyed flying kite in Naranpura, Ahmedabad. It is something I look forward to every Uttarayan.
— Amit Shah (@AmitShah) January 14, 2019
May this festive season bring peace, joy and good fortune for all. pic.twitter.com/OgkBUK4bp9
जिग्नेश के घर पहुंचे हार्दिक पतंग उड़ाते दिखाई दिए तो वहीं जिग्नेश ने ट्वीटर के माध्यम से पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि मोदी जी आपकी पतंग कटने वाली है. जिग्नेश ने लिखा आज पतंगोत्सव के मौके पर,हार्दिक पटेल ने हमारे छत पर पतंग उडाई और बगल में रहनेवाले कुछ भाजपाईओ से पेंच लड़ाया. 11 पतंग में से 8 बार भाजपाई को पतंग कटी. रेशियो अच्छा रहा, हवा ने साथ दिया तो 2019 में चौकीदार का लबुक पतंग कटेगा ही कटेगा. ओय, लपेट.
Makar Sankranti 2019: ये हैं मकर संक्रांति से जुड़ी मान्यताएं, जानिए खास बातें
मोदी जी आप की पतंग कटने वाली है :
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) January 14, 2019
आज पतंगोत्सव के मौके पर,@HardikPatel_ ने हमारे छत पर पतंग उडाई और बगल में रहनेवाले कुछ भाजपाईओ से पेच लड़ाया। 11 पतंग में से 8 बार भाजपाई को पतंग कटी। रेशियो अच्छा रहा, हवा ने साथ दिया तो 2019 में चौकीदार का लबुक पतंग कटेगा ही कटेगा। ओय, लपेट pic.twitter.com/SHX7G1PNe0
Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर क्या है तिल का महत्व?
पतंग पर राजनीति का यह अंदाज बाजारों में भी देखने को मिला. कई जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरों वाली पतंगे एक साथ देखने को मिली. जिन पर लिखा हुआ था कि किस में है कितना दम.
Gujarat: Markets in Rajkot decked up with kites carrying images of politicians including PM Narendra Modi and Congress President Rahul Gandhi, ahead of #MakarSankranti. pic.twitter.com/VkKWXUF1Rg
— ANI (@ANI) January 8, 2019
Kumbh Mela Quiz 2019: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़े' के इष्ट देव कौन हैं?
इधर राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पतंगबाजी का लुत्फ लेते दिखाई दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीएम हाउस से पतंग उड़ाई. पतंग आसमान पर चढ़ी तो उसकी डोर पास खड़े बेटे वैभव को थमा दी. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी के साथ उन्होंने राजनीति की डोर बेटे को थमा दी है.
#KiteFestival #MakarSankranti #kiteflying pic.twitter.com/gcObKQQcVK
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 14, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं