विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2012

देश में कई नेता बिना रीढ़ के हैं : ममता बनर्जी

देश में कई नेता बिना रीढ़ के हैं : ममता बनर्जी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'बिना रीढ़ वाले तथाकथित नेताओं' पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस संदर्भ में शोध किए जाने की जरूरत है।

ममता ने फेसबुक पर अपने एक ताजा पोस्ट में कहा, आजकल, बिना रीढ़ वाले तथाकथित नेताओं की बढ़ती संख्या देखकर मुझे हैरानी नहीं होती है। मेरा मानना है कि इस संदर्भ में शोध किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि ममता की यह टिप्पणी कांग्रेस के साथ रिश्ते में आए तनाव और केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के ताजा बयान से संबंधित है। चिदंबरम ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति की खुलकर आलोचना की थी।

ममता ने कहा, पुराने आदर्श, साहस और आम आदमी से जुड़ाव नहीं पाए जाते हैं। यही वजह है कि वे लोग आम आदमी के मुद्दों के लिए लड़ने तथा सच्चाई से पर्दा हटाने में कमजोर एवं डरे होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, Mamata Banerjee On Facebook, ममता बनर्जी, ममता बनर्जी फेसबुक पर