विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

पुलिस लाइन में ठहरी महिला का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित, गिरफ्तार

मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले की निवासी 23 वर्षीय महिला द्वारा तीन अप्रैल को दी गई शिकायत के मुताबिक, उसने और उसके पति ने शादी के बाद मिल रही धमकियों के चलते गुरुग्राम पुलिस की मदद मांगी थी और वे चार मार्च से पुलिस लाइन में रह रहे थे.

पुलिस लाइन में ठहरी महिला का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित, गिरफ्तार
महिला और उसका पति परिवारों से धमकी मिलने के कारण पुलिस लाइन के 'सेफ हाउस' में रह रहे थे.
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस लाइन में ठहरी एक महिला का चोरी-छुपे वीडियो बनाने और अश्लील ताक-झांक करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महिला और उसका पति अदालत में शादी करने के बाद अपने परिवारों से धमकी मिलने के कारण पुलिस लाइन के 'सेफ हाउस' में रह रहे थे.

मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले की निवासी 23 वर्षीय महिला द्वारा तीन अप्रैल को दी गई शिकायत के मुताबिक, उसने और उसके पति ने शादी के बाद मिल रही धमकियों के चलते गुरुग्राम पुलिस की मदद मांगी थी और वे चार मार्च से पुलिस लाइन में रह रहे थे.

प्राथमिकी में महिला ने कहा, '' मैं स्नानघर का दरवाजा बंद करके नहा रही थी और जब ध्यान दिया तो देखा कि सुरेंद्र छुपकर देख रहा है और मेरा वीडियो बना रहा है. मैंने शोर मचाया, जिसके बाद वह भाग निकला.''

गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को तत्काल गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:
दिल्ली: धोखाधड़ी के आरोप में एफिनिटी सैलून प्राइवेट लिमिटेड का मालिक गिरफ्तार
राजस्थान में महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा,CBI जांच की मांग
वकील सतीश उके पर ED ने करोड़ों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप, फडणवीस के खिलाफ दायर कर चुके हैं याचिका

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर एक शख्स ने पुलिस वालों पर किया हमला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com