विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

तो क्या पुलिस ने कन्हैया कुमार पर अतिउत्साह और जल्दबाजी में लगा दिया देशद्रोह का केस?

तो क्या पुलिस ने कन्हैया कुमार पर अतिउत्साह और जल्दबाजी में लगा दिया देशद्रोह का केस?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: जेएनयू विवाद पर पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अहम जानकारी निकलकर आ रही है। सुरक्षा एजेंसी ने गृह मंत्रालय को जो अपनी रिपोर्ट सौंपी है, उसके अनुसार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शायद भारत विरोधी नारे नहीं लगाए थे और दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने अति-उत्साह में कार्रवाई करते हुए कन्हैया के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अफ़जल गुरु को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसमें जो नारेबाज़ी हुई वो डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन से जुड़े छात्रों ने की...जो सीपीआई माओवादी की फ्रंट संस्था मानी जाती है।

उधर कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के आधार के बारे में दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में 'भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी' का जिक्र करते हुए कहा गया है कि छात्र का व्यवहार देशद्रोही था। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की 14 फरवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजी गई थी।

यह रिपोर्ट राजधानी में सुरक्षा पर पुलिस बल के लिए खुफिया जानकारी जुटाने वाले स्पेशल ब्रांच द्वारा तैयार की गई थी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार शाम एनडीटीवी को बताया कि कन्हैया कुमार के खिलाफ पुख्ता प्रमाण जल्द पेश किए जाएंगे।

कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है, जिसमें अधिकतम उम्रकैद की सजा का प्रावधान है। दिल्ली पुलिस के प्रमुख बीएस बस्सी और केंद्र सरकार ने इस छात्र नेता की गिरफ्तारी को सही ठहराया है। कन्हैया की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिष्ठित जेएनयू और अन्य परिसरों के छात्रों और शिक्षकों में काफी रोष है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर एकजुट है और उनका कहना है कि इससे विरोध की आवाजों को कुचलने का सरकार के इरादे का पर्दाफाश हो गया है।

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू परिसर में 9 फरवरी को एक पुलिसकर्मी ने एक पोस्टर देखा, जिसमें संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के विरोध में एक रैली में भाग लेने के लिए छात्रों से कहा गया था। जेएनयू के अधिकारियों को संभावित अशांति के बारे में चेतावनी दी गई, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम को इजाजत देने से इनकार कर दिया।

हालांकि इसके बावजूद कन्हैया कुमार जैसे छात्र कथित रूप से एक लोकप्रिय ढाबे पर जमा हो गए। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 'वाम समर्थित छात्र गुटों' ने वहां भारत विरोधी नारे लगाए। 'भरोसेमंद सूत्रों' की जानकारी के मुताबिक कन्हैया कुमार सहित करीब 15 छात्र दोषी हैं। वहीं बीजेपी के छात्र समूह एबीवीपी के सदस्य भी ढाबे पर पहुंच गए और उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। विरोधी छात्र गुटों ने एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोला, लेकिन इसके बाद वे सभी वहां से शांतिपूर्वक चले गए।

कन्हैया फिलहाल पुलिस हिरासत में है। उसकी गिरफ्तारी के बारे में जो रिपोर्ट है, उसका विवादित कार्यक्रम के वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल सोशल मीडिया पर उसके भाषण के फुटेज हैं, जिसमें भारत विरोधी बयान नहीं हैं। हालांकि पुलिस कमिश्नर बस्सी का कहना है कि कन्हैया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

साथ में एजेंसी इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू विवाद, कन्हैया कुमार, छात्र नेता, देशद्रोह, दिल्ली पुलिस, बीएस बस्सी, JNU Controversy, Kanhaiya Kumar, Sedition, Delhi Police, BS Bassi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com