TOP 5 NEWS: वकील और पुलिस की झड़प पर HC ने जारी किया नोटिस, NCP ने शिवसेना के सामने रखी शर्त

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच यूपी सरकार के मंत्री ने हवा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए एक अनोखी तरकीब बताई है.

TOP 5 NEWS: वकील और पुलिस की झड़प पर HC ने जारी किया नोटिस, NCP ने शिवसेना के सामने रखी शर्त

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प पर दिल्ली हाइ कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली, सभी जिलों की बार काउंसिल और दिल्ली हाईकोर्ट की बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है.वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने बड़ा बयान दिया है. एनसीपी (NCP) ने कहा कि अगर शिवसेना बीजेपी के बगैर 'लोगों की सरकार बनाने को तैयार है. दूसरी ओर दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. रविवार की सुबह 10 बजे एक्यूआई इस सीजन में पहली बार 625 तक पहुंच गया. उधर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच यूपी सरकार के मंत्री ने हवा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए एक अनोखी तरकीब बताई है. इसके अलावा बिहार के समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान मंदिर की दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में छठ कर रही दो महिलाओं की मौत हो गई. 

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला : दिल्ली HC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को जारी किया नोटिस
वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला : दिल्ली HC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को जारी किया नोटिस

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. लात-घूंसे चले और आगजनी हुई. इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत शनिवार की दोपहर हुई.

शरद पवार की पार्टी NCP का बयान, कहा- अगर शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़ दे तो...
शरद पवार की पार्टी NCP का बयान, कहा- अगर शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़ दे तो...

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी लोगों के हित में कोई फैसला लेती है तो विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं. हालांकि एक दिन पहले ही राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाएगी.  


दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचा, विमानों के परिचालन में देरी, नोएडा के स्कूल 5 नवंबर तक बंद 
दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचा, विमानों के परिचालन में देरी, नोएडा के स्कूल 5 नवंबर तक बंद 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इलाके में 591, चांदनी चौक में 432 और लोधी रोड इलाके में 537 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर 400 से 709 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है. हवा की खराब स्थिति की वजह से लोग आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी कर रहे हैं. 

यूपी सरकार के मंत्री ने प्रदूषण कम करने के लिए सरकार को यज्ञ कराने की दी सलाह
यूपी सरकार के मंत्री ने प्रदूषण कम करने के लिए सरकार को यज्ञ कराने की दी सलाह, कहा - इंद्र भगवान सब ठीक कर देंगे

मंत्री सुनील भराला ने कहा कि अगर हमें प्रदूषण को कम करना है तो इसके लिए पहले सरकार को यज्ञ कराना चाहिए. ताकि इस यज्ञ से इंद्र देव प्रसन्न हों और बारिश करवाएं. अगर इंद्र देव खुश हो गए तो सारी समस्याएं खुद-ब-खुद ही ठीक हो जाएंगी.

बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत
बिहार में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महिलाएं मंदिर की दीवार पास खड़े होकर पूजा कर रही थीं. इसी दौरान मंदिर के दीवार का एक हिस्सा ढह गया और नीचे पूजा कर रही महिलाएं दीवार के मलबे में दब गईं. इस पूरी घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है.