गुवाहाटी:
असम में सोमवार को उग्र हो चुकी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए, जिसके कारण प्रशासन को हिंसा सम्भावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा।
असम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एसएन सिह ने बताया कि यह घटना पुलिस दल द्वारा गोआलपाड़ा के रक्षासिनी इलाके से एक युवक का शव उठाने के बाद घटी। मृत युवक ताहिर अली रविवार शाम से ही लापता था।
सिंह ने कहा, "वहां युवक का शव लेने गए पुलिस दल पर इलाके के लोगों ने हमला किया। युवक के शव को जमीन में गाड़ दिया गया था। सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने पुलिस दल पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी तथा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।" उन्होंने आगे बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कुछ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, "हम ताहिर अली की जांच की कोशिश कर रहे हैं। हमें संदेह है कि ताहिर अली की हत्या करके गाड़ दिया गया।" उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की गोलीबारी में घायल लोगों में से कुछ को गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया गया है तथा उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गृह सचिव जीडी त्रिपाठी ने बताया कि इलाके में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
असम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एसएन सिह ने बताया कि यह घटना पुलिस दल द्वारा गोआलपाड़ा के रक्षासिनी इलाके से एक युवक का शव उठाने के बाद घटी। मृत युवक ताहिर अली रविवार शाम से ही लापता था।
सिंह ने कहा, "वहां युवक का शव लेने गए पुलिस दल पर इलाके के लोगों ने हमला किया। युवक के शव को जमीन में गाड़ दिया गया था। सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने पुलिस दल पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी तथा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।" उन्होंने आगे बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा कुछ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, "हम ताहिर अली की जांच की कोशिश कर रहे हैं। हमें संदेह है कि ताहिर अली की हत्या करके गाड़ दिया गया।" उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की गोलीबारी में घायल लोगों में से कुछ को गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया गया है तथा उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गृह सचिव जीडी त्रिपाठी ने बताया कि इलाके में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं