विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

'जनता की सलाह' से क्या-क्या होगा पीएम मोदी के लाल किले के भाषण में...?

'जनता की सलाह' से क्या-क्या होगा पीएम मोदी के लाल किले के भाषण में...?
नई दिल्ली: एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लाल किले से भाषण दिया था, जिसमें 'मेक इन इंडिया' का जुमला हवाओं में पतंगों और गुब्बारों के साथ छोड़ दिया गया था। एक साल बीत गया और इस बार भी पीएम मोदी कुछ अलग करने के इरादे के साथ माइक को थामेंगे।

ख़ास बात यह है कि पिछले साल मंत्रियों की एक समिति ने पीएम को भाषण के विषय-वस्तु पर राय दी थी, लेकिन इस बार यह काम जनता ने किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने लोगों से राय मांगी थी कि उन्हें 15 अगस्त के भाषण में किन विषयों पर बात करनी चाहिए, जिसके जवाब में कुछ ऐसी बातें हैं, जो शायद पीएम के भाषण में जगह बना पाएंगी...
  • भारत को प्लास्टिक बैग फ्री देश बनाया जाए
  • जनता के लिए चिकित्सीय स्वास्थ्य बीमा
  • देश भर में स्वयंसेवी (सूचना अधिकारी) हों, जो सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें
  • शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से किसी योजना की शुरुआत की जाए
  • अलग-अलग पेशों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाए
  • स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज (गांव) भी बनाए जाएं
  • भारत की उपलब्धियों का वर्णन करने वाली एक वेबसाइट बने
  • महिला सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक हेल्पलाइन
  • देश-भर में पौधारोपण के लिए योजना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मोदी, लाल किले पर पीएम मोदी, स्वतंत्रता दिवस, हिन्दी समाचार, Narendra Modi, PM Modi, PM Modi At Red Fort, Independence Day, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com