
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ अखबार के एक आलोचनात्मक आलेख पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पत्रकार के रवैये को ‘अनैतिक और गैरपेशेवेर’ करार देते हुए औपचारिक विरोध दर्ज कराया है।
अमेरिकी अखबार की वेबसाइट को भेजी अपनी प्रतिक्रिया में पीएमओ ने कहा है कि यह खबर ‘बिल्कुल एकतरफा’ है, क्योंकि पत्रकार ने उनका पक्ष जानने के लिए पीएमओ से ‘कभी संपर्क नहीं’ किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के संचार सलाहकार पंकज पचौरी ने एक पत्र में कहा, ‘‘हमने सरकार की आलोचना के बारे में कभी शिकायत नहीं की, जो कि एक पत्रकार का अधिकार है। लेकिन मैंने यह पत्र आपकी तरफ से अनैतिक और गैरपेशेवर रवैये की ओर इंगित कराने के लिए लिखा है।’’ पत्र में पचौरी ने शिकायत की है कि ‘‘संवाद के सभी माध्यम खुले होने के बावजूद पत्रकार ने खबर के लिए हमारा पक्ष जानने के लिए कभी हमसे संपर्क नहीं किया, जबकि पीएमओ के बारे में जानकारी के लिए आप हमेशा मुझसे संपर्क में रहते हैं। यह आलेख बिल्कुल एकतरफा है।’’
पचौरी ने पत्रकार सिमोन डेनियर के साक्षात्कार के लिए किए गए आग्रह को ठुकरा देने के कथन का हवाला देते हुए कहा कि उनके मेल में स्पष्ट तौर कहा गया कि संसद के ‘मॉनसून सत्र’ तक साक्षात्कार नहीं हो पाएगा और सत्र कल समाप्त हो रहा है।
अमेरिकी अखबार की वेबसाइट को भेजी अपनी प्रतिक्रिया में पीएमओ ने कहा है कि यह खबर ‘बिल्कुल एकतरफा’ है, क्योंकि पत्रकार ने उनका पक्ष जानने के लिए पीएमओ से ‘कभी संपर्क नहीं’ किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के संचार सलाहकार पंकज पचौरी ने एक पत्र में कहा, ‘‘हमने सरकार की आलोचना के बारे में कभी शिकायत नहीं की, जो कि एक पत्रकार का अधिकार है। लेकिन मैंने यह पत्र आपकी तरफ से अनैतिक और गैरपेशेवर रवैये की ओर इंगित कराने के लिए लिखा है।’’ पत्र में पचौरी ने शिकायत की है कि ‘‘संवाद के सभी माध्यम खुले होने के बावजूद पत्रकार ने खबर के लिए हमारा पक्ष जानने के लिए कभी हमसे संपर्क नहीं किया, जबकि पीएमओ के बारे में जानकारी के लिए आप हमेशा मुझसे संपर्क में रहते हैं। यह आलेख बिल्कुल एकतरफा है।’’
पचौरी ने पत्रकार सिमोन डेनियर के साक्षात्कार के लिए किए गए आग्रह को ठुकरा देने के कथन का हवाला देते हुए कहा कि उनके मेल में स्पष्ट तौर कहा गया कि संसद के ‘मॉनसून सत्र’ तक साक्षात्कार नहीं हो पाएगा और सत्र कल समाप्त हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
PMO Reply To Washington Post, वॉसिंगटन पोस्ट को पीएमओ का जवाब, प्रधानमंत्री पर हमला, मनमोहन सिंह पर लेख, Article On Manmohan Singh