नई दिल्ली:
बाबा रामदेव के मुद्दे पर पहली बार बोलते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को एक दिन में मिटाना मुमकिन नहीं है। बाबा रामदेव के रामलीला मैदान पर अनशन के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई पर मनमोहन का कहना था कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। जहां तक भ्रष्टाचार की बात है पीएम ने एक बार फिर वही पुराना राग अलापते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए गंभीर हूं' और 'हमारे पास जादू की छड़ी नहीं है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं