विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2020

PM मोदी 15वें G-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, किंग सलमान ने दिया है न्योता

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'सऊदी अरब के किंग सलमान (King Salman) के निमंत्रण पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) इस समिट में हिस्सा लेंगे. 21 और 22 नवंबर को होने वाला यह कार्यक्रम वर्चुअल तौर पर आयोजित होगा.'

PM मोदी 15वें G-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, किंग सलमान ने दिया है न्योता
PM मोदी G-20 समिट में शामिल होंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद (Salman bin Abdulaziz Al Saud) ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.

अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी G-20 समिट साल 2020 का दूसरा आयोजन है. इस सम्मेलन की थीम 'सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का अहसास' है. उन्होंने कहा, 'सऊदी अरब के किंग सलमान के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस समिट में हिस्सा लेंगे. 21 और 22 नवंबर को होने वाला यह कार्यक्रम वर्चुअल तौर पर आयोजित होगा.'

लोकतंत्र, कानून का राज और स्वतंत्रता जैसे साझा आदर्शों ने भारत लक्जमबर्ग को एक मंच पर लाया है- प्रधानमंत्री

उन्होंने बताया कि आखिरी G-20 समिट मार्च 2020 में हुआ था. उस कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलाव को रोकने संबंधी चर्चा हुई थी. इस बार सम्मेलन का विषय COVID-19 से सभी क्षेत्रों में उबरने पर होगा. कार्यक्रम में सभी 20 देशों के नेता कोरोना से निपटने की तैयारियों और नौकरियों को फिर से सुचारू करने पर चर्चा करेंगे. नेता भविष्य को बेहतर बनाने संबंधी दृष्टिकोण पर भी चर्चा करेंगे.

PM के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टालने से SC का इनकार, कहा- आप कोर्ट का अपमान कर रहे

उन्होंने कहा, 'भारत G-20 ट्रोइका (वर्तमान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए तीन सदस्यीय देश समिति) में सऊदी अरब के साथ प्रवेश करेगा, जब इटली 1 दिसंबर को G-20 की अध्यक्षता का पदभार संभालेगा.'

VIDEO: बेंगलुरु टेक समिट में बोले PM- 'डिजिटल इंडिया' आज जीवन का हिस्सा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com