विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2015

पीएम मोदी ने पहली बार किया दिल्ली मेट्रो का सफऱ, बोले, खूब लुत्फ उठाया


आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धौलाकुंआ से द्वारका तक का सफर मेट्रो के जरिए तय किया। उन्हें द्वारका में नेशनल इंटेलिजेंस अकादमी का उद्घाटन करना था।

पीएमओ के मुताबिक, आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पीएम ने तय किया की दिल्ली मेट्रो से जाना बेहतर होगा।

पीएम 10.30 बजे की धौला कुआं से चलने वाली मेट्रो में सवार हुए और द्वारका तक गए। इस सफर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी प्रधानमंत्री के साथ थे।
  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मेट्रो के सफर में आनंद आया। उन्होंने ट्वीट किया, श्रीधरन जी मुझे हमेशा दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने की बात कहते थे। आज मुझे द्वारका जाते समय ऐसा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, वाकई सफर का लुत्फ आया। मेट्रो का धन्यवाद। श्रीधरन जी का धन्यवाद। ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख हैं और उन्हें ‘मेट्रो मैन’ के नाम से पहचाना जाता है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, मेट्रो में नरेंद्र मोदी, मोदी की मेट्रो यात्रा, Modi Metro, Modi Takes Metro, Modi Delhi Metro, PM Modi Takes Delhi Metro, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com