कम कोविड-19 टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ कल समीक्षा बैठक करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी इस बैठक के दौरान झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश,महाराष्‍ट्र, मेघालय और अन्‍य राज्‍यों के कम कोरोना टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के मजिस्‍ट्रेट से रूबरू होंगे.

कम कोविड-19 टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के साथ कल समीक्षा बैठक करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी बैठक के दौरान कम कोरोना टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के मजिस्‍ट्रेट से रूबरू होंगे

नई दिल्‍ली :

G20 सम्‍मेलन और COP26 से भारत लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को दोपहर 12 बजे कम वर्चुअली मीटिंग कर कोविड-19 टीकाकरण वाले जिलों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान के अनुसार, मीटिंग में वे जिले शामिल होंगेजहां कोरोना टीके के पहले डोज का कवरेज 50 फीसदी से कम और दूसरे डोज का भी कवरेज काफी कम है. पीएम बैठक के दौरान झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश,महाराष्‍ट्र, मेघालय और अन्‍य राज्‍यों के कम कोरोना टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के मजिस्‍ट्रेट से रूबरू होंगे.  

भारत में पिछले 24 घंटे में 10,423 नए COVID-19 केस, कल से 16.7 फीसदी कम

बयान के मुताबिक, इन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. इस बीच,  CoWIN पोर्टल पर उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 वैक्‍सीनेशन कवरेज का आंकड़ा 106.88 करोड़ तक पहुंच गया है. 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में Covid-19 के 10, 423 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 296,237 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 153,776 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,021 लोग ठीक हुए. अब तक कोरोना से कुल 33, 683,581 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 443 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 458,880 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52,39,444 वैक्सीनेशन हुआ.

कर्नाटक में एक ही स्‍कूल के 32 छात्र कोरोना संक्रमित, नए वेरिएंट ने भी बढ़ाई चिंता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)