विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

पीएम मोदी अगले महीने बिहार में तीन और रैलियों को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी अगले महीने बिहार में तीन और रैलियों को संबोधित करेंगे
मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पटना: मुजफ्फरपुर जिले में गत 25 जुलाई को आयोजित रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने बिहार में तीन और रैलियों को संबोधित करेंगे, जिसकी शुरुआत आगामी 9 अगस्त को गया जिला से करेंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी 9 अगस्त को गया जिले में और उसके बाद 19 अगस्त को सहरसा जिले में आयोजित की जाने वाली रैलियों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा भागलपुर जिले में आगामी 30 अगस्त को रैली को संबोधित किए जाने की संभावना है। पाण्डेय ने बताया कि पीएम मोदी की गया की रैली की तैयारी को लेकर मगध और शाहाबाद प्रक्षेत्र के बीजेपी के सांसद, विधायकों और विधान पाषर्दों और पूर्व विधायकों की बैठक हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी की रैली, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, PM Narendra Modi, PM Modi Rally