विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

पीएम नरेंद्र मोदी ने अजान होने पर अपना भाषण रोका

त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने पार्टी के नए आलीशान केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने अजान होने पर अपना भाषण रोका
बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी ने अजान होने पर अपना भाषण रोक दिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को अजान की आवाज आने पर अपना भाषण कुछ पलों के लिए रोक दिया. प्रधानमंत्री त्रिपुरा में अपनी पार्टी की शानदार जीत मिलने पर यहां बने भारतीय जनता पार्टी के नए आलीशान केंद्रीय कार्यालय पहुंचे थे. अपना भाषण शुरू करने के तुरंत बाद मोदी ने अपने उत्साही पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अजान को लेकर विराम ले रहे हैं.

दरअसल, पास स्थित मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई पड़ रही थी. उन्होंने दोबारा अपना भाषण 'भारत माता की जय' के जयकारे से शुरू किया. मोदी ने वहां पहुंचे लोगों ने त्रिपुरा और वाम दल शासित प्रदेशों में राजनीतिक हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं की याद में मौन रखने को कहा.

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर की जीत पर बोले पीएम मोदी, वास्तु शास्‍त्र के हिसाब से भी नॉर्थ-ईस्ट काफी महत्वपूर्ण

मोदी ने कहा, "अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्बानी दी है. उनके विचारधारा के कारण ही हमारे निर्दोष कार्यकर्ता मारे गए हैं. लेकिन अत्यंत गरीब और निरक्षर लोगों ने अपने वोटों से जवाब दिया है."

VIDEO : अजान के दौरान रोका भाषण

भाजपा गठबंधन को त्रिपुरा में प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि नगालैंड और मेघालय में पार्टी प्रदर्शन में सुधार हुआ है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com