विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2020

Coronavirus को लेकर अधीर रंजन चौधरी का PM पर तंज, 'मोदी जी काल्पनिक से वास्तविक भारत में आइए'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए 'आकस्मिक और गैर-पेशेवर' रणनीति अपनाने का आरोप लगाया.

Coronavirus को लेकर अधीर रंजन चौधरी का PM पर तंज, 'मोदी जी काल्पनिक से वास्तविक भारत में आइए'
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए 'आकस्मिक और गैर-पेशेवर' रणनीति अपनाने का आरोप लगाया तथा कहा कि इसके कारण ही देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई. चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से संकट को महसूस करने के लिए 'काल्पनिक से वास्तविक भारत' में आने को कहा.

देश में कोरोनावायरस के मामले तीन लाख के पार चले जाने के बाद उनका यह बयान सामने आया है. चौधरी ने ट्वीट किया, 'लॉकडाउन लागू करने की तरह ही, इससे निकलने के लिए भी आकस्मिक और गैर-पेशेवर रणनीति अपनाई गई, जोकि जोखिम भरी है. इसके फलस्वरूप देश में कोरोनावायरस के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंच गए, जोकि विश्व में पहले पायदान की ओर बढ़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी काल्पनिक से वास्तविक भारत में आइए.'

VIDEO: लॉकडाउन पर सियासत नहीं होनी चाहिए : नितिन गडकरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com