एनडीटीवी-डेटॉल की 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर की तारीफ

उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि क्लीनेथॉन टाइमलाइन से आज कई प्रेरणादायक  प्रयासों का जिक्र है.

एनडीटीवी-डेटॉल की 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर की तारीफ

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी और डेटॉल की ख़ास मुहिम 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' की एक बार फिर तारीफ़ की है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने ट्वीट में आज कहा कि मैं डेटॉल इंडिया और NDTV की इस मुहिम के लिए प्रशंसा करता हूं. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि क्लीनेथॉन टाइमलाइन से आज कई प्रेरणादायक  प्रयासों का जिक्र है. 

बता दें कि पिछले साल पीएम मोदी ने टि्वीट कर कहा था कि 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' अभियान के लिए मैं एनडीटीवी और अमिताभ बच्चन के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिसमें सफ़ाई और स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. दूर की सोच और भारी तादाद में लोगों के शामिल होने से भारत को साफ़ सुथरा बनाने की स्वच्छ इंडिया मुहिम अलग और ख़ास है. स्वच्छ इंडिया को बधाई.

यह भी पढ़ें : NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' मुहिम में 281 करोड़ रुपये से ज्यादा एकत्र

बता दें कि 2 अक्टूबर को ही 2014 में अपनी सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.
VIDEO: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह


पीएम मोदी लगातार हर मंच से साफ सफाई की बात करते आ रहे हैं और लोगों से हमेशा वातावरण को साफ रखने की अपील करते रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com