विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फुटबॉल विश्व कप फाइनल देखने का मिला न्यौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फुटबॉल विश्व कप फाइनल देखने का मिला न्यौता
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला देखने का न्यौता मिला है।

ब्राजील के दूतावास ने आज एनडीटीवी को बताया कि राष्ट्रपति दिलमा रुसेफ ने मोदी और अन्य नेताओं को विश्व कप का फाइनल मैच देखने को आमंत्रित किया है, जो कि 'ब्रिक्स' सम्मेलन से कुछ दिनों पहले होने वाला है। 'ब्रिक्स' समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि भूटान की दो दिवसीय यात्रा से आज भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी रियो में आयोजित होने वाला फाइनल मुकाबला देखने के लिए ब्राजील जाएंगे या नहीं। वहीं हमें मिल रही सूचना के मुताबिक, कुछ अन्य नेताओं ने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक में शामिल होने की रजामंदी दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ब्राजील, फुटबॉल विश्वकप, फुटबॉल वर्ल्डकप 2014, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Brazil, Football World Cup 2014