विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

सिर्फ दिल्ली से नहीं होगा देश का विकास, राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण : HT समिट में पीएम मोदी

सिर्फ दिल्ली से नहीं होगा देश का विकास, राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण : HT समिट में पीएम मोदी
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने HT लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहा कि विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था लड़खड़ाई है, लेकिन भारत उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की दिशा में बढ़ रहा है।

पीएम के भाषण की मुख्‍य बातें
 
  • दो दिन में कई अहम मुद्दों पर बात होगी।
  • भारत की स्थिति को वैश्विक संदर्भ में देखना होगा।
  • भारत की स्थिति को बीते हुए कल में देखनी होगी।
  • कुछ समय पहले देश भर में निराशा का माहौल था।
  • जनता ने पूर्ण बहुमत देकर उज्‍जवल भविष्‍य बनाया।
  • बदलाव अचानक नहीं आता।
  • ओडि़शा, झारखंड, छत्‍तीसगढ़ की स्थिति सुधरी।
  • मैंने राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों की एक कमेटी बनाई। उन्‍होंने पूरा सहयोग दिया। उनका अभिनंदन करता हूं।
  • पूरे हिंदुस्‍तान की ताकत का दुनिया को पता नहीं है।
  • राज्‍यों की ताकत दिखाने से ही बदलाव आएगा।
  • 100 शहरों में एलईडी बल्‍ब लगाने का काम चल रहा है। इससे 21,500 मेगावाट बिजली बचेगी।
  • राज्‍यों की ताकत दिखाने से ही बदलाव आएगा।
  • राज्‍यों के मजबूत कंधों से ही देश आगे बढ़ेगा।
  • चंडीगढ़ को कैरोसिन मुक्‍त शहर बनाना है। इससे काफी फायदा होगा।
  • गैस सब्सिडी से सिलेंडर लेने वालों की तादात कम हुई।
  • सरकार की तिजेारी से चोरी होने वाली सब्सिडी बंद हुई।
  • हेडलाइन छपेगी मोदी ने 21,500 मेगावाट बिजली बचाई।
  • 40 लाख से ज्‍यादा लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी।
  • गैस सब्सिडी की रकम 40 लाख गरीब परिवारों को दी।
  • विश्‍व में रुपये की प्रतिष्‍ठा बनने लगी है, जोकि बहुत बड़ी बात है।
  • पूर्वी भारत हमारी योजना का केंद्र होना चाहिए।
  • 40 हजार करोड़ रुपये से दो रेल इंजन कारखाने बिहार में बनेंगे।
  • 85 योजनाओं में कई योजनाएं रूकी पड़ी थीं। कुछ महीने पहले 60-65 प्रोजेक्‍ट्स चलने शुरू हो गए।
  • कोयले का उत्‍पादन हमने तेजी से बढ़ाया है।
  • हमने बिजली के उत्‍पादन को करीब 8.5 फीसदी बढ़ाया है।
  • 70 साल आजादी के बाद 18 हजार गांवों में बिजली तक नहीं है। 18 हजार गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं है।
  • करीब 100 दिन में 3,004 गांवों में बिजली पहुंची।
  • इस साल भारत की शिपिंग कंपनी फायदे में जा रही है। श्‍ािपिंग कंपनी सालों से घाटे में जा रही थी।
  • ऐसी अनेक शुरुआत की गई, जिससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था सुधरी।
  • संसद चल रही है, इसमें सभी पार्टियों का योगदान है।
  • ज्‍यादा से ज्‍यादा राज्‍य मुख्‍यधारा से जुड़े।
  • राज्‍य ऐसे बनें कि दुनिया पहचाने।
  • देश के कोने-कोने का विकास जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एचटी लीडशिप समिट, भारत, अर्थव्‍यवस्‍था, PM Narendra Modi, HT Leadership Summit, India, Indian Economy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com