विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत के विकास कार्यों का जिक्र किया और स्‍वच्‍छता अभियान की भी चर्चा की. उन्‍होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा के 14वें सत्र को 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संबोधित करना, मेरे लिए गौरव का अवसर है. संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक.'' मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देकर, मुझे और मेरी सरकार को पहले से ज्यादा मजबूत जनादेश दिया.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ग्लोबल वार्मिंग में भारत का योगदान बहुत कम है, लेकिन इससे निपटने में भारत आगे रहा है. भारत ने विश्व सोलर एलायंस स्थापित करने की पहल की है.'
आज से तीन हजार वर्ष पूर्व भारत के महान कवि ने विश्व की प्राचीनतम भाषा तमिल में कहा था कि हम सभी स्थानों के लिए अपनेपन का भाव रखते हैं. सभी लोग हमारे अपने हैं. अपनत्व की यही भावना भारत की विशेषता है : UNGA बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र है जन भागीदारी से जन कल्याण और जन कल्याण से जग कल्याण. हमारा प्रयास सारे संसार के लिए है. जब मैं उन देशों के बारे में सोचता हूं कि जो भारत की तरह ही प्रयास कर रहे हैं, तो हमारा विश्वास और दृढ़ हो जाता है.
भारत हजारों वर्ष पुरानी महान संस्कृति है, जो वैश्विक सपनों को समेटे हुए है. हमारी संस्कृति जीव में शिव को देखती है. हमारा मंत्र है जन भागीदारी से जन कल्याण और जन कल्याण से जग कल्याण : UNGA बोले पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने जा रहे हैं. 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा Financial Inclusion कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया. सिर्फ 5 साल में 37 करोड़ से ज्‍यादा गरीबों के बैंक खाते खोले गए. इसके साथ बनी व्‍यवस्‍थाएं पूरी दुनिया के गरीबों में एक विश्‍वास पैदा करता है.
दुनिया का सबसे बड़ा स्‍वच्‍छता अभियान सफलता पूर्वक संपन्‍न कराया. सिर्फ 5 साल में 11 करोड़ से ज्‍यादा शौचालय बनाकर अपने देशवासियों को दिया.
2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने जा रहे हैं.
अगले 5 वर्षों में 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने जा रहे हैं. साथ ही सवा लाख किमी से ज्यादा सड़कें बनाने जा रहे हैं.
आज हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं : UNGA बोले पीएम मोदी
5 साल में एक 11 करोड़ से ज्‍यादा शौचालय बनाए गए : UNGA बोले पीएम मोदी
हमारी व्‍यवस्‍था से पूरी दुनिया में विश्‍वास : UNGA बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह अवसर इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि इस वर्ष हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं. इस वर्ष दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव हुआ और मुझे जनादेश मिला. इस जनादेश की वजह से ही मैं आपके बीच हूं. इस जनादेश से निकला संदेश प्रेरक है.
आयुष्‍मान भारत योजना का भी जिक्र किया पीएम मोदी ने.
ये मेरे लिए गौरव का अवसर है : पीएम मोदी
संयुक्‍त राष्‍ट्र में अपने संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट...
संयुक्‍त राष्‍ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण थोड़ी देर में.
अगर सब कुछ तय समय से हुआ तो भारतीय समय के मुताबिक क़रीब रात 7.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भाषण हो सकता है. उनके बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान (Imran Khan) बोलेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com