प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत के विकास कार्यों का जिक्र किया और स्वच्छता अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा के 14वें सत्र को 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संबोधित करना, मेरे लिए गौरव का अवसर है. संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक.'' मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देकर, मुझे और मेरी सरकार को पहले से ज्यादा मजबूत जनादेश दिया.'
New York: PM Narendra Modi at the United Nations General Assembly. He will speak shortly. (pic source: India's Permanent Representative to the UN, Syed Akbaruddin) #UNGA pic.twitter.com/47vJfRpizR
- ANI (@ANI) September 27, 2019
New York, USA: Members of the Indian community gather outside United Nations Headquarters, ahead of PM Narendra Modi's address at the 74th United Nations General Assembly. #UNGA pic.twitter.com/8wGBXbmLjS
- ANI (@ANI) September 27, 2019
All set for the @UN General Assembly session!
- PMO India (@PMOIndia) September 27, 2019
The speech of PM @narendramodi begins shortly. Do watch it LIVE. pic.twitter.com/63fWbgG0b7