
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र में 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी का नया वीडियो
पीएम मोदी के ट्विटर पेज से शेयर किया गया वीडियो
वीडियो में महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र
45 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिक्र है. इसके बाद मुद्रा योजना से महिलाओं को हुए लाभ गिनाए गए हैं. महिलाओं की मैटरनिटी लीव छह महीने किए जाने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का जिक्र किया गया है. वीडियो के आखिरी हिस्से में बताया गया है कि सरकार ने तीन साल में उज्जवला योजना से 2 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए. मुद्रा योजना के तहत 7.50 करोड़ लोन में 70 फीसदी महिलाओं को दिए.गर्भावस्था में महिलाओं को पोषण के लिए 6000 रुपए की मदद दिए जाने की बात कही गई है. आखिर में बीजेपी के नए नारे, 'साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है' को बताया गया है. वीडियो को देखने के संकेत मिलते हैं बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं पर फोकस करेगी.सशक्त नारी, सशक्त भारत! pic.twitter.com/JIsjmLJv12
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2017
मालूम हो कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इन्हीं योजनाओं का जोरशोर से जिक्र किया था, जिसके चलते उन्हें महिलाओं का अच्छा-खास समर्थन मिला था. इसके अलावा बीजेपी ने तीन तलाक को खत्म करने का मुद्दा छेड़कर मुस्लिम महिलाओं को अपने पाले में करने की काफी हद तक सफल हो चुकी है. कभी बिहार में बीजेपी की सहयोगी रहे नीतीश कुमार भी स्कूली लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना शुरू कर महिलाओं का समर्थन हासिल कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं