
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi)ने शनिवार शाम 4:30 बजे सचिवों की बैठक बुलाई है. बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव मौजूद रहेंगे. प्रिंसिपल सेक्रेटरी और केबिनेट सेक्रेटरी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे. बैठक में काम करने के सबसे बेहतरीन अनुभव तथा सुझाव एक-दूसरे से साझा किए जाएंगे. इसके साथ ही मंत्रिपरिषद की बैठक में आए सुझावों के बारे में सचिवों को ब्रीफ किया जाएगा. इस मंत्रिपरिषद बैठक को चिंतन शिविर का नाम दिया गया था. आने वाले समय में मंत्रिपरिषद की ऐसी चार बैठकें और होंगी. अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इस बैठक में मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी.
- - ये भी पढ़ें - -
* PM मोदी का 71वां जन्मदिन, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य, 20 दिन तक चलेगा 'सेवा और समर्पण' अभियान
* "आइए उन्हें उपहार दें": PM मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्री ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
* Video: "घाटी में रहने वाले सभी हिंदू कश्मीरी पंडित नहीं हैं": जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं