विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

पीएम मोदी ने 'स्वच्छ भारत' से जुड़ने पर सलमान की प्रशंसा की

पीएम मोदी ने 'स्वच्छ भारत' से जुड़ने पर सलमान की प्रशंसा की
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की 'स्वच्छ भारत मिशन' का हिस्सा बनने पर प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि यह अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, सलमान का प्रयास महत्वपूर्ण है, यह स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए कई लोगों को प्रेरित करेगा।

सलमान ने मंगलवार को मुंबई के करजात इलाके की सफाई की। उन्होंने अपनी टीम के साथ एक तस्वीर भी साझा की। अभिनेता नील नीतिन मुकेश उनकी टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने हाथ में झाड़ू ले रखा था और इलाके की सफाई कर रहे थे।

इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों और ट्विटर फॉलोअर को नामित किया और कहा, हममें से हर कोई बदलाव ला सकता है।

उन्होंने इसके बाद आठ लोगों को नामित किया और ट्विट किया, मैंने आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दुल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा, रजनीकांत और विनीत जैन को नामित किया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसका लक्ष्य अगले पांच साल में भारत को पूरी तरह स्वच्छ बनाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वच्छ भारत अभियान, सलमान खान, PM Narendra Modi, Modi Appreciates Salman Khan, Swachh Bharat, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com