प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी विभागों के सचिवों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने अगले साल के बजट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट 'नए विचारों से परिपूर्ण', परिवर्तनकारी और ऐसे लक्ष्यों वाला होना चाहिए, जिनकी माप की जा सके।
विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ विचार विमर्श के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट 'परिणाम देने वाला' होना चाहिए, और यह ऐसा हो जिससे कि निवेश के परिणामों का आकलन किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास पर 'हाई टी' पर हुई चर्चा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली और शहरी विकासमंत्री वेंकैया नायडू समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। इस दौरान मोदी ने 'स्वच्छ भारत' और 'डिजीटल इंडिया' अभियान सहित सरकार की विभिन्न पहलों पर किए गए कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
इस बातचीत के दौरान सचिवों ने पीएम से कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों को हल करने के लिए उन्हें अधिक सुरक्षा चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने नौकरशाहों से कहा कि आप निर्भीक होकर फ़ैसले लें, सरकार आपकी सुरक्षा करेगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं