विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

UAE से दाऊद इब्राहिम की संपत्ति जब्त करने की अपील करेगी भारत सरकार : सूत्र

UAE से दाऊद इब्राहिम की संपत्ति जब्त करने की अपील करेगी भारत सरकार : सूत्र
दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
दुबई: पीएम नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर हैं। वे यहां की सरकार से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर बात कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी यूएई के अधिकारियों से इस बारे में कार्रवाई करने की मांग कर सकते हैं।

1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के यूएई की कई कंपनियों में शेयर हैं और उसकी कई बेनामी संपत्ति भी है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दाऊद से जुड़ी सभी जानकारियों का एक डोज़ियर यूएई सरकार को देंगे और उसकी संपत्तियों को जब्त करने की अपील करेंगे। दाऊद के अलावा उसका भाई अनीस इब्राहिम भी दुबई में गोल्डन बॉक्स नाम से एक कंपनी चलाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूएई, संयुक्त अरब अमीरात, अजीत डोभाल, दाऊद इब्राहिम, पीएम नरेंद्र मोदी, UAE, Dawood Ibrahim, PM Narendra Modi