PM Modi Hold Review Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज COVID-19 वैक्सीन विकसित करने और इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत की रणनीति पर केन्द्रित थिंकटैंक नीति आयोग सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की.
"भारत की टीकाकरण रणनीति और आगे बढ़ने के तरीके की समीक्षा करने के लिए एक बैठक आयोजित की। वैक्सीन विकास की प्रगति, विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई."
Held a meeting to review India's vaccination strategy and the way forward. Important issues related to progress of vaccine development, regulatory approvals and procurement were discussed. pic.twitter.com/nwZuoMFA0N
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
अपने अलगे ट्वीट में पीएम मोदी ने बताया कि बैठक में वैक्सीनेशन से जुड़े किन किन विषयों पर चर्चा हुई. पीएम ने लिखा, "विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई, जैसे जनसंख्या समूहों की प्राथमिकता, एचसीडब्ल्यू तक पहुंचना, कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर वृद्धि, वैक्सीन रोल-आउट के लिए वैक्सीनेटर और टेक प्लेटफॉर्म को जोड़ना. "
Reviewed various issues like prioritisation of population groups, reaching out to HCWs, cold-chain Infrastructure augmentation, adding vaccinators and tech platform for vaccine roll-out.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
कई दवा कंपनियां COVID-19 से लड़ने के लिए एक वैक्सीन विकसित करने में लगे हुए हैं, जिसने पिछले साल दिसंबर में चीन से फैलने के बाद से कई देशों में लाखों लोगों को मार दिया है. इनमें से कई वैक्सीन परीक्षण के उन्नत चरणों में हैं और उन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावशीलता की सूचना दी है.
ओडिशा के संस्थान में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक संस्थान में बहुप्रतीक्षित स्वदेशी कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन' का मानव शरीर पर परीक्षण (ह्यूमन ट्रायल) का तीसरा चरण शुरू हुआ. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोवैक्सीन मानव परीक्षण में प्रधान टीका परीक्षक ई वेंकट राव ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं एसयूएम अस्पताल की निवारक और चिकित्सीय क्लीनिकल ट्रायल इकाई (पीटीसीटीयू) में बृहस्पतिवार को दो लोगों को टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड वैक्सीन अप्रैल में आ सकती है, दो डोज़ की कीमत हो सकती है 1000 रुपये : अदार पूनावाला
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स और बुजुर्गों के लिए अगले साल फरवरी तक और आम जनता के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतिम परीक्षण के परिणामों और नियामक अनुमोदन के आधार पर, जनता के लिए दो आवश्यक खुराक के लिए अधिकतम 1000 रु. की कीमत होगी.
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 45,882 मामले आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 90,04,365, हो गई. वहीं रिकवरी 84.28 लाख हो गई, जिससे राष्ट्रीय रिकवरी दर 93.6 प्रतिशत हो गई. गुरुवार से अब तक 584 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं, अब तक की कुल संख्या 1,32,162 है. देश में 4,43,794 सक्रिय मामले बने हुए हैं.
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)
https://khabar.ndtv.com/news/india/there-will-be-a-meeting-tomorrow-to-choose-the-leader-of-nda-rajnath-singh-may-also-be-present-sources-2325210
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं