विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

'मन की बात' के बाद अब पीएम मोदी टाउनहॉल के जरिये लोगों से सीधे करेंगे संवाद

'मन की बात' के बाद अब पीएम मोदी टाउनहॉल के जरिये लोगों से सीधे करेंगे संवाद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाउनहॉल कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 6 अगस्त को होगा
इस विशाल कार्यक्रम में पीएमओ का नया ऐप भी जारी किया जाएगा
कार्यक्रम में कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह अगस्त को अपनी पहली 'टाउनहॉल' शैली में नागरिकों तक पहुंचने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री की वेबसाइट से मोबाइल यूजर्स को जोड़ने में समर्थ एक नया ऐप भी इस विशाल कार्यक्रम में जारी किया जाएगा, जिसका आयोजन सरकार का नागरिक सहभागी मंच 'माईगॉव' उसकी दूसरी वषर्गांठ पर कर रहा है.

टाउनहॉल कार्यक्रम दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा, जिससे पहले माईगॉव के ध्येय वाक्य 'डू ,डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट' पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा.

माईगॉव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेद्वी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नागरिक सहभागिता- माईगॉव, इस सहभागी शासन पहल को लेकर प्रतिक्रिया और वह इस मंच को उभरते हुए कैसे देखते हैं, पर अपनी बात रखेंगे.'

उन्होंने बताया कि उन लोगों को चुनने की प्रक्रिया पहले से चल रही है, जो पीएम मोदी से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, 'उनका चयन माईगॉव के नियमित उपयोगकर्ताओं के बीच से उनके विचारों, सहभागिता के स्तर और प्रश्नों एवं सुझावों के आधार पर होगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी का टाउनहॉल, माईगॉव, पीएमओ, MyGov Application, Narendra Modi Townhall, PMO Application
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com