विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना है

जुलाई में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना है
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन पर दी बधाई.. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 71वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थय जीवन की कामना की. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी. राष्ट्रपति कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के परौख गांव में 1 अक्टूबर, 1945 को हुआ था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की
 

ममता ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई."
 
जुलाई में, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था. उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अपनी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार से भारी अंतर से जीत हासिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: