विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

जेएनयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय मुद्दों पर आक्रामक रहेगी भाजपा

जेएनयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय मुद्दों पर आक्रामक रहेगी भाजपा
बजट सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से रूबरू पीएम मोदी
नई दिल्ली: भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने मंगलवार को निर्णय किया कि वे जेएनयू मामले और हैदराबाद विश्वविद्यालय विवाद पर कांग्रेस और वामदलों को संसद में आक्रामक तरीके से जवाब देंगी। भाजपा और उसके सहयोगी दलों के ऐसा करने से टकराव के लिए एक आधार तैयार हो गया क्योंकि इन मुद्दों पर बुधवार को राज्यसभा में चर्चा होनी है।

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने पार्टी के राष्ट्रवादी रुख का समर्थन करते हुए संसदीय दल कार्यकारणी के सदस्यों को जेएनयू मामले की जानकारी से अवगत कराने का नेतृत्व किया।

जानकारी मुहैया कराने में यह भी शामिल था कि राजग सदस्यों को अपनी दलील को मजबूती प्रदान करने के लिए घटनाओं को किस तरह से उठाना चाहिए जिसमें करगिल युद्ध के बाद जेएनयू में सैन्य अधिकारियों पर होने वाला कथित हमला भी शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि जेएनयू मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर ‘‘देशद्रोहियों का समर्थन’’ करने का आरोप लगाने वाले शाह ने परिसर के घटनाक्रम का ब्योरा दिया और इस बारे में बताया कि आरोपी छात्रों ने किसी तरह से किसी अन्य दिन एक दूसरा वीडियो शूट करके स्वयं को बेगुनाह पेश करने का प्रयास किया।

सू़त्रों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजद्रोह के मामले का बचाव किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि भारत के बंटवारे का आह्वान करने वाली नारेबाजी के लिए यह आरोप लगाया जा सकता है। उन्होंने यह बातें भाजपा संसदीय दल कार्यकारिणी की बैठक में कही जो राजग बैठक से पहले हुई।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और उन्होंने अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं को मुद्दों पर सरकार के स्पष्ट रुख के बारे में बताया।

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, संसद का बजट सत्र, जेएनयू विवाद, हैदराबाद विश्‍वविद्यालय, एनडीए, PM Narendra Modi, Budget Session 2016, Parliament, JNU Row, Hyderabad University, NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com