विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

गीता के श्लोकों पर विद्वानों की टिप्पणियों वाली पांडुलिपि के 11 खंडों का विमोचन करेंगे पीएम मोदी

कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हिंदू धर्मशास्त्र के विद्वान कर्ण सिंह भी उपस्थित रहेंगे

गीता के श्लोकों पर विद्वानों की टिप्पणियों वाली पांडुलिपि के 11 खंडों का विमोचन करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को यहां अपने आवास पर श्रीमद् भगवद् गीता के श्लोकों पर 21 विद्वानों की टिप्पणियों वाली पांडुलिपि (Manuscript) के 11 खंडों का विमोचन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हिंदू धर्मशास्त्र के विद्वान कर्ण सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

पीएमओ ने कहा कि मूल हस्तलिपि में संस्कृत की दुर्लभ टिप्पणियां भगवद् गीता के विमोचन का हिस्सा होंगी. आम तौर पर श्रीमद् भगवद् गीता के साथ चलन यह है कि इसे एकल टिप्पणी (भाष्य) के रूप में पेश किया जाता है. लेकिन पहली बार इस महाकाव्य पर विभिन्न विद्वानों की टिप्पणियां एक साथ समग्र एवं तुलनात्मक रूप से लाई जा रही हैं.

धर्मार्थ ट्रस्ट ने इसका प्रकाशन किया है. इसे शंकर भाष्य से लेकर भाष्यानुवाद तक असामान्य रूप से विविध भारतीय हस्तलिपि में लिखा गया है. सिंह, जम्मू कश्मीर के इस न्यास के न्यासी अध्यक्ष हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com