विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2017

पीएम मोदी 3 अक्टूबर को हिमाचल के बिलासपुर में AIIMS का शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की आधारशिला रखेंगे.

पीएम मोदी 3 अक्टूबर को हिमाचल के बिलासपुर में AIIMS का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स की आधारशिला रखेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में एम्स को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 3 अक्टूबर को प्रमुख राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान के शिलान्यास के लिए अपनी सहमति दे दी है. नड्डा ने कहा कि यह प्रमुख चिकित्सा संस्थान न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि अन्य उत्तरी राज्यों की विशाल आबादी को भी अत्‍यंत जरूरी मेडिकल सेवाएं प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने माना योगी का सुझाव, मस्तिष्क ज्वर पर अनुसंधान के लिये बनेगा रिसर्च सेंटर

नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सूची में एम्स बिलासपुर एक और मील का पत्थर है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में मंत्रालय देश में तृतीयक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

VIDEO : आंख के कैंसर के इलाज में एम्स की नई सफलता
स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि एम्स बिलासपुर अपनी विविध चिकित्‍सा सुविधाओं के बल पर इस पहाड़ी राज्य को व्यापक विकास और तरक्‍की की ओर अग्रसर करेगा.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com