PM मोदी आज करेंगे USISPF के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन की थीम है ‘‘यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस .’

PM मोदी आज करेंगे USISPF के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के लिए कार्य करने वाले गैर लाभकारी संगठन अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन की थीम है ‘‘यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस .'

बयान में कहा गया, ‘‘इस थीम में कई विषय शामिल किए गए हैं. जैसे एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने में भारत की संभावनाएं, भारत के गैस बाजार में अवसर, भारत में एफडीआई आकर्षित करने के लिए ''ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस'', तकनीकी क्षेत्र में समान अवसर और चुनौतियां, भारत-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक मुद्दे, सार्वजनिक स्वास्थ्य में नवाचार और अन्य.'' इस डिजिटल शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी भाग ले रहे हैं.

वहीं, एक अन्य के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार सितंबर (शुक्रवार) को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) से पाठ्यक्रम पूरा करने वाले परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. यह जानकारी अकादमी ने बुधवार को दी. अकादमी ने बताया कि वर्ष 2018 आईपीएस बैच की 28 महिला कैडेट सहित कुल 131 सदस्यों ने पाठ्यक्रम पूरा किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अकादमी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘यह हम सभी के लिए गर्व करने का पल है कि माननीय नरेंद्र मोदी इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डिजिटिल माध्यम से उपस्थित रहेंगे और चार सितंबर को परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को उनके दीक्षांत परेड में चार सितंबर को संबोधित करेंगे.'